शनिवार, 30 अप्रैल 2022

Pandya On Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से दी मात

 Pandya On Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हारकर शानदार अंदाज में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टीम ने 9 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दि

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनकी टीम में कोई बड़ा-छोटा नहीं है और सभी खिलाड़ी बराबर हैं. पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘एक व्यक्ति के रूप में मैं सिर्फ अपना विकास नहीं करना चाहता हूं.  मुझे अपनी टीम के साथियों या अपने आसपास के लोगों के साथ आगे बढ़ना पसंद है. यही हमारी सफलता का कारण भी है. जाहिर है, मैं कप्तान हो सकता हूं, लेकिन हमारी टीम में कोई सीनियर जूनियर नहीं है.’

टीम ने की शानदार शुरुआत 

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे बोलते हुए कहा कि इस मामले में हर कोई एक ही रास्ते पर है, सब का एक ही टारगेट है. टीम में सभी खिलाड़ियों को लगता है कि वह कप्तान की तरह ही अहम है.’ इस 28 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘हां जाहिर है, मैं नई भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं. मेरे आस पास शानदार लोगों का ग्रुप है, जिस तरह से रिजल्ट हमारे पक्ष में रहे है, मैं उससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता हूं.’

टीम इंडिया से चल रहे बाहर 

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह भारत के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलते हुए दिखाई दिए थे. आईपीएल 2022 में उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने 9 में से 8 मैच जीतकर लगभग प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. हार्दिक पांड्या बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 311 रन बनाए हैं और चार विकेट भी हासिल किए हैं. 

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पत्नी प्रीति नारायण ने रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को गले लगा लिया।

 Prithi Narayanan hug wife of rohit sharma ritika Sajdeh: IPL 2022 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. दर्शकों को रोज ही आईपीएल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 5 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी जीत दर्ज की. इस मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले, लेकिन खास क्षण वो रहा जब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पत्नी प्रीति नारायण ने रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को गले लगा  लिया।

राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी का तीसरा ओवर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन डेरिल मिचेल ने उनका शानदार कैच पकड़ा और रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन ही बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी वजह से स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) उदास हो गईं. तब अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण (Prithi Narayanan) से ये देखा नहीं गया और रितिका के पास जाकर उन्हें गले लगा लिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रीति की लोग सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं.